MGNREGA/NREGA योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREA) की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी, इस योजना को प्रारंभ में नरेगा के नाम से जाना जाता था। इस योजना द्वारा देश में निवास करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के वे नागरिक जो अधिक कुशल नहीं हैं, एवं रोजगार के लिए अपने घर से पलायन करते हैं। उन्हें इस योजना के द्वारा उनकी ग्राम पंचायत में ही रोजगार प्रदान किया जाता है। जिस से वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।
इस योजना में नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है। जिसके लिए नागरिकों को जॉब कार्ड बनाना होता है, जॉब कार्ड की सहायता से ही नागरिक पंचायत में आने वाले कार्यों की सूची में अपना नाम देख सकते हैं। MGNREGA में प्रदान किया जाने वाला यह जॉब कार्ड नागरिक का योजना में पहचान पत्र है।
इस कार्ड की सहायता से नागरिक कार्यों की जानकारी एवं उनसे मिलने वाले सभी लाभ की जानकारी को प्राप्त कर सकता है। यह कार्ड आपके पास रहता है, यदि आप जॉब कार्ड में पैसों की जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको ऑनलाइन माध्यम से जॉब कार्ड में पैसे देखने की जानकारी प्रदान करेंगे।
Job Card Ka Paisa Kaise Check Kare
नरेगा/मनरेगा के जॉब कार्ड में किसी भी रोजगार को करने पर श्रमिक को मजदूरी प्रदान की जाती है। यदि आप अपने जॉब कार्ड में पैसे देखना ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया का पालन करें:
- सर्वप्रथम आप राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- NREGA के आधिकारिक पोर्टल के होम पेज में Quick Access पर क्लिक करें।
- Quick Access में जाने के बाद आप Panchayat GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें।
- Panchayats में दिए गए विकल्पों में से Gram Panchayats पर क्लिक करें।
- अब ग्राम पंचायत में Generate Reports पर क्लिक करें।
- राज्यों की सूची खुल जाने पर अपने राज्य पर क्लिक करें।
- नए पेज में रिपोर्ट्स में मांगी गई जानकारी (Financial Year, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत) दर्ज करें एवं Proceed पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जॉब कार्ड से संबंधित सभी रिपोर्ट्स की लिस्ट खुल जाती है, उस लिस्ट में से आप R1. Job Card Related Reports में जाएं एवं Job Card/Employment Register पर क्लिक करें।
- अब ग्राम पंचायत की नरेगा लिस्ट खुल जाती है, जिसमें आपको नाम एवं जॉब कार्ड नंबर की जानकारी दी जाती है। अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
- अब आप अपने द्वारा किए गए कार्य के नाम पर क्लिक करें।
- नए पेज में Mustroll नंबर पर क्लिक करें।
- अब आपको कार्य के नकद भुगतान की जानकारी इस प्रकार दिखती है।
इस प्रकार आपके सामने मनरेगा में किए गए रोजगार से प्राप्त किए गए पैसे की जानकारी आ जाएगी। इस में आप अपनी ग्राम पंचायत की पूरी सूची देख सकते हैं। आपको इसमें जॉब कार्ड नंबर की भी जानकारी प्रदान की जाती है। इस प्रकार आप आसानी से Job Card Ka Paisa Check कर सकते हैं। इस योजना में नागरिक को कार्य उसके ग्राम पंचायत की 5 किलोमीटर की सीमा के अंतर्गत ही प्रदान किया जाता है, यदि कार्य स्थल इस दूरी से अधिक दूर होता है तो उसके लिए नागरिक को अन्य भत्ते प्रदान किए जाते हैं।
जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
नरेगा जॉब कार्ड में पैसे कैसे चेक करें?
वेबसाइट पर पेमेंट डिटेल्स कैसे देखें?
अपने जिले की जानकारी कैसे प्राप्त करें?